देश

Published: Dec 25, 2020 05:07 PM IST

किसान आंदोलनकिसान आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी, पुलिस वालों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Bill) को लेकर किसानों के आंदोलन (Farmer Protest) को आज 30 दिन हो गए हैं, लेकिन उसके बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली हरियाणा बार्डर (Delhi-Haryana Border) पर डटे हुए है सरकार (Central Government) जहाँ संशोधन का प्रस्ताव दे रही है, वहीं किसान तीनों कृषि बिलों की वापसी पर अड़े हुए हैं वहीं अब देश में आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी भी शुरू हो गई है शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस (Police) वालों पर ट्रेक्टर चढ़ाने की कोशिश की

दरअसल, कृषि कानूनों को लेकर उधमसिंह नगर के बाजपुर में किसान संगठनों का प्रदर्शन चल रहा था इस प्रदर्शन में शामिल किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरीकेड लगाए थे इस दौरान वह मौजूद कुछ लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से बैरीकेड को हटाने की कोशिश करने लगे पुलिस जैसे ही उन लोगों को रोकने के लिए वहां गई, ट्रेक्टर पर बैठे ड्राइवर ने रफ्तार तेज़ कर पुलिस वालों पर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत है कि सभी पुलिस वाले समय रहते वहां से हट गए 

अटल बिहारी के जयंती कार्यक्रम की कुर्सी तोड़ी

पंजाब के बठिंडा स्थित अमरीक सिंह रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन उगराहां और अन्य संगठन से संबंधित करीब 100 से ज्यादा लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां रखी कुर्सियों को हंगामा करने वालों ने तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर वह पर स्थित पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चर्चा किया।