देश

Published: Jan 11, 2021 12:04 AM IST

किसान आंदोलन किसान संगठनों का बड़ा आरोप, कहा- सरकार न्यायालय का ‘‘राजनीतिक ढाल'' की तरह कर रही इस्तेमाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी (All India Kisan Sangharsh Coordination Committee) (एआईकेएससीसी) ने रविवार को कहा कि सरकार (Modi Government) को नए कृषि कानूनों (Agriculture Bill) पर बने ‘‘राजनीतिक गतिरोध” का समाधान उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के दखल के बगैर निकालना चाहिए। उसने चेतावनी दी कि प्रदर्शनकारी किसानों की कानूनों को रद्द करने की मांग नहीं मानी जाएगी तो वे ‘‘दिल्ली (Delhi) की सभी सीमाओं (Borders) को जल्द ही बंद कर देंगे”।

ज्ञात हो कि, उच्चतम न्यायालय में नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कुछ याचिकाओं तथा किसानों के जारी आंदोलन से जुड़े मुद्दों वाली याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई से पहले संगठन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ‘‘कॉरपोरेट घरानों के दबाव” में लागू किए गए कानूनों को लेकर बने ‘‘राजनीतिक गतिरोध को सुलझाने में” उच्चतम न्यायालय की ‘‘भूमिका नहीं है और नहीं होनी चाहिए”।

संगठन ने कहा कि इसमें ‘‘उच्चतम न्यायालय की कोई भूमिका नहीं है” और यह मामला ‘‘राजनीतिक नेतृत्व पर छोड़ देना चाहिए”। एआईकेएससीसी ने आरोप लगाया कि सरकार उच्चतम न्यायालय का इस्तेमाल ‘‘राजनीतिक ढाल” की तरह कर रही है। उसने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘किसान सभी दिशाओं से दिल्ली को घेर रहे हैं और जल्द ही सभी सीमाओं को बंद कर देंगे।”