देश

Published: Oct 12, 2021 04:36 PM IST

PM Adviserअमित खरे बने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार, नई शिक्षा नीति सहित कई योजना में निभाई थी अहम भूमिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। जिसकी मंजूरी मंगलवार को मंत्रिमंडल के नियुक्ति मंडल ने दी। ज्ञात हो कि, 1985 बैच के अधिकारी खरे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत थे। 30 सितंबर को ही वह अपने पद से रिटायर हुए हैं। 

जारी की गई विज्ञप्ति में कहा है कि, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनुबंध के आधार पर भारत सरकार के सचिव के पद पर पर रहे अमित खरे को प्रधान मंत्री, प्रधान मंत्री कार्यालय के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जाता है। तत्काल समय से ही खरे की नियुक्ति की जा रही है। वह दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे

खरे की पहचना एक बेहद ईमानदार अधिकारी के तौर पर होती है। देश में लागू की गई नई शिक्षा नीति और डिजिटल इंडिया को सफलता से देश में लागू करने के पीछे अमित खरे ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी।