देश

Published: Jun 12, 2023 09:30 AM IST

Bihar Newsबिहार सरकार के इंजीनियरों का एक और कारमाना, बनाई ऐसी सड़क कि...

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
photo- ani

पटना: बिहार (Bihar) में लापरवाही के एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं।  हाल ही में गंगा नदी में बन रहा पुल गिर गया था। इसको लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई है। अब बिहार सरकार के इंजीनियरों (Bihar government’s engineers) का एक और कारनामा सामने आया है। यहां एक चलते ट्रक का पहिया ही बीच सड़क में धंस गया। इससे पता चलता है कि सड़क बनाने में कितनी लापरवाही की गई होगी। फिलहाल इससे ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।  

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना सिटी (Patna City) के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर मार्ग के पास से गुजर रहे एक कंटेनर (ट्रक) का पिछला पहिया सड़क में धंस गया।  इसकी कुछ तस्वीरें समाचार एजेंसी ANI पर आईं हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सड़क बनाने में खूब लापरवाही हुई है।  

बता दें कि बिहार के खगड़िया जिले में कुछ दिन पहले 1710 करोड़ की लागत से बन रहा पुल ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिर गया। इस घटना के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गयी। फ़िलहाल इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। वही सड़क पर कंटेनर के धंसने के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।