देश

Published: Aug 27, 2023 02:06 PM IST

Delhi Newsजी-20 समिट से पहले आतंकी संगठन SFJ एक्टिव, शिवाजी पार्क समेत 8 मेट्रो स्टेशनों पर लिखे भारत विरोधी नारे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Khalistani Gurpatwant Singh Pannu Pic Source : Twitter

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में खलिस्तानी समर्थक के नारे लिखे गए। खलिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के शिवाजी पार्क (Shivaji Park Metro Station)  समेत 8 मेट्रो स्टेशनों को निशाना बनाते हुए दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) दीवारों से भारत विरोधी नारे हटाए जा रहे हैं।

 दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर किसी के द्वारा दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है।  शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे दिल्ली पुलिस द्वारा हटाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में आतंकी संगठन एसएफजे यानी सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने भारत विरोधी एक्टिविटी को अंजाम दिया है। सिख फॉर जस्टिस से जुड़े लोगों ने मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के साथ-साथ पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है (Punjab Is Not India) और दिल्ली भारत का हिस्सा नहीं है। खालिस्तान समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मादीपुर; पश्चिम विहार, उद्योग नगर, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, महाराजा सूरजमल स्टेडियम, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर ये नारे लिखे गए।