देश

Published: Sep 29, 2022 01:21 PM IST

Brahmaputra Riverअसम: ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, करीब 6-7 यात्री सहित 'अधिकारी' भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली/असम. असम (Assam) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) में एक नाव पलटी हैं। वहीं करीब 20 यात्री लापता है, इस नाव में 29-30 लोग सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना पर असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि, असम के धुबरी ज़िले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक देश निर्मित नाव पलट गई। नाव में लगभग 29-30 लोग सवार थे। खोज और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। 

वहीं धुबरी उपायुक्त अंबामाथुन ने अभी बताया कि,  6-7 लोग अब भी लापता हैं। खोज एवं बचाव कार्य जारी है। घटना में धुबरी के अंचल अधिकारी भी लापता हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नाव में लगभग 29-30 लोग सवार थे। 

गौरतलब है कि, बीते 29 अगस्त को भी, असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने के बाद सेना का एक जवान लापता हो गया था। रक्षा विभाग के अनुसार बीते रविवार शाम सेना के तीन जवान एक नौका में बैठ कर नदी पार कर रहे थे, तभी नौका अचानक पलट गई। दो जवान तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि अन्य एक तभी से लापता हो गया था।