देश

Published: Nov 28, 2023 12:52 PM IST

Assamअसम : कामरूप जिले में 15 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
असम में हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम (Assam) के कामरूप जिले ( Kamrup District) में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त (Heroin worth Rs 15 crore seized) की गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान को अंजाम देने वाले असम पुलिस के ‘विशेष कार्य बल’ (एसटीएफ) ने भागने की कोशिश कर रहे तस्करों पर गोलियां चलाई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।

एसटीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पार्थ सारथी महंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मणिपुर से मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम ने सरायघाट पुल के पास एक वाहन को रोका, लेकिन कथित तस्करों ने गुवाहाटी से लगभग 20 किलोमीटर दूर चांगसारी की ओर भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि तस्करों को भागने से रोकने के लिए एसटीएफ की टीम ने दो गोलियां चलाईं और उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान एक गुप्त स्थान मिला, जहां से 1.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर गुवाहाटी के रहने वाले हैं। (एजेंसी)