देश

Published: Apr 04, 2020 09:12 AM IST

देशBDL ने पीएम केयर फंड को 9.02 करोड़ रु का दिया योगदान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने देश में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों से लड़ने के लिए पी एम केयर फंड में 9.02 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। राशि में बीडीएल कर्मचारियों का एक दिन का वेतन और निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आवंटित धनराशि शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने कोविड 19 से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में 9.02 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इस राशि में BDL के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन और CSR शामिल है।”

इस बीच मीडिया में फैली एक गलत रिपोर्टें सामने आने के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि बीडीएल ने निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए केवल 50 लाख रुपये का योगदान दिया है, जिसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा पीएम कार्स फंड में पुनर्निर्देशित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इस रिपोर्टों का खंडन करते हुए इसे गलत बताया हैं।