देश

Published: May 06, 2021 11:47 AM IST

Bengal Violenceबंगाल में हिंसा को लेकर केंद्र सख्त, गृह मंत्रालय ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव (Assembly Election Results 2021) के बाद हुई कथित हिंसा (Bengal Violence) के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव (Election) के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को एक बार फिर कहा और ‘‘समय गंवाए बिना” ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया। 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)