देश

Published: Oct 10, 2021 08:02 PM IST

Self-Reliant Indiaआत्मनिर्भर भारत में बड़ी उपलब्धि, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल के 4G नेटवर्क से लगाया पहला फ़ोन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आत्मनिर्भर भारत (self-reliant India) के मोर्चे पर रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय मंत्री अशिवनी  वैष्णव (Ashwini VAishanv) ने पहली बार भारत में निर्मित भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के 4G नेटवर्क से पहली कॉल लगाई है। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी। 

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “बीएसएनएल के भारतीय 4जी नेटवर्क (डिजाइन और मेड इन इंडिया) पर पहली कॉल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का विजन आकार ले रहा है।”

ज्ञात हो कि, भारत में 4G नेटवर्क आये कई साल हो चुके हैं। सभी टेलिकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 4G  की सर्विस  दे रही है। लेकिन भारत की सरकारी दूर संचार कंपनी  भारत संचार निगम लिमिटेड अभी तक 3G की ही सर्विस अपने ग्राहकों को दे रही थी जिसके कारण उसके लाखों ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर जा चुके हैं