देश

Published: Dec 08, 2021 02:11 PM IST

Military Chopper Crashतमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन लोग रेस्क्यू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बिपिन रावत (Photo Credits-File)

नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश (Military Chopper Crash) होने की खबर सामने आई है। ऐसी खबर है कि इसमें सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) भी मौजूद थे। तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है। एएनआई के अनुसार हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे।

ज्ञात हो कि राज्य के कुन्नूर में यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है। इस हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है।  रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। 

IAF का ट्वीट-

देखें घटनास्थल का वीडियो-

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।