देश

Published: May 31, 2021 01:35 PM IST

Bihar Lockdown Updates बिहार में और बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 8 जून तक रहेंगी पाबंदियां 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मद्देनजर राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि आठ जून तक के लिए बढा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitesh Kumar) ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।”

राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चार मई को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 05 से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई और फिर 31 मई तक कर दिया गया था।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को और 52 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरे वालों की संख्या 5104 हो गयी है। प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,377 है और अभी तक राज्य में कुल 7,05,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।