देश

Published: Sep 23, 2021 01:44 PM IST

Bihar PoliticsLJP नेता चिराग पासवान ने भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
LJP नेता चिराग पासवान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) लगातार बिहार में कई मसले पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरते रहते हैं। इससे पहले पिता राम विलास पासवान की बरसी पर नीतीश के न पहुंचने पर भी नीतीश कुमार पर चिराग ने हमला बोला था। इसी कड़ी में एक बार फिर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि  आज की तारीख में बिहार में इतना भ्रष्टाचार है कि देश और दुनिया में अगर भ्रष्टाचार का मापदंड तैयार होगा तो बिहार उसमें अव्वल नंबर पर होगा। इससे पहले भी चिराग ने एक बयान में कहा था कि राज्य में बेरोजगारी और अपराध चरम पर है। 

चिराग पासवान ने बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ-

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने इससे पहले एक बयान में नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि वह की फैसला लेते समय किसी से कोई सलाह नहीं लेते हैं। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू विधायकों से पूछा था कि वह अपने दिल पर हाथ रखकर बताएं कि क्या किसी योजना के लिए उनसे विचार लिया गया है।