देश

Published: Jun 26, 2021 11:09 AM IST

Rain बिहार में बारिश से उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर के बाहर वॉटर लॉगिंग, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Twitter

पटना: बिहार (Bihar) में ज्यादातर इलाकों में बारिश (Rain) का दौर जारी है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार को मध्यम बारिश हुई। बारिश के चलते कई जगह जलजमाव स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) के पटना (Patna) स्थित आवास के बाहर बारिश के कारण पानी जमा हो जाने की तस्वीरें सामने आई हैं। 

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की जल भराव के चलते इस इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य में शनिवार और रविवार को कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

बिहार के आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की वजह से राज्य में बारिश की स्थिति बनी हुई। बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक चक्रवाती हवाओं का असर रहेगा।