देश

Published: Jun 15, 2021 03:10 PM IST

Bihar Unlock Guidelinesबिहार में कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद नीतीश सरकार ने प्रतिबंधों में दी ढील, राज्य में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

पटना: बिहार (Bihar Corona Updates) में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19 Pandemic) की स्थिति की समीक्षा के बाद अगले एक सप्ताह अर्थात 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील दी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले एक सप्ताह तक अर्थात 16 जून से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए, अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय अपराह्न पांच बजे तक, दुकानें एवं प्रतिष्ठान अपराह्न छह बजे तक खुले रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू संध्या आठ बजे से प्रातः पांज बजे तक लागू रहेगा।” बिहार सरकार ने संक्रमण के मद्देनजर पांच मई से जारी लॉकडाउन को आठ जून को खत्म कर दिया था। 

बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा आठ जून को जारी एक आदेश में कहा गया था कि सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे । इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएँ नहीं ली जाएँगी। आदेश में कहा गया था कि सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे । सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अथवा समारोह प्रतिबंधित होंगे। 

सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन (सरकारी एवं निजी) पर रोक रहेगी। (एजेंसी)