देश

Published: Jun 23, 2021 09:17 AM IST

Big NewsBSF की बड़ी कामयाबी, जम्मू-कश्मीर में 135 करोड़ रुपये की हेरोइन हुई जब्त, एक तस्कर भी ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया। उसके पास से करोड़ों रुपये की 27 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सीमा चौकी (बीओपी) हीरानगर सेक्टर के पंसार क्षेत्र की है।

बीएसएफ कर्मियों ने तस्कर को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते देखा और तभी उसे चेतावनी दी लेकिन वह माना नहीं और वहां से भागने लगा। इसके बाद कर्मियों को गोली चलानी पड़ी। तस्कर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत होने का अनुमान है। प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी को बीएसएफ को 150 मीटर की एक भूमिगत सुरंग का पता चला था, जिसे बीओपी पंसार क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद देने के लिए बनाया गया था।