देश

Published: Apr 19, 2024 11:37 PM IST

Lok Sabha Elections 2024BSP ने लोकसभा के लिए छठी सूची की जारी, वाराणसी से बदला उम्मीदवार, पीएम मोदी को चुनौती देंगे सैयद नेयाज अली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए वाराणसी और फिरोजाबाद में अपने उम्मीदवारों को बदलते हुए अपनी छठी सूची जारी कर 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। बसपा ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बसपा ने वाराणसी में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ पूर्व में घोषित उम्मीदवार अतहर जमाल लारी (Athar Jamal Lari) को बदल कर सैयद नेयाज अली (मंजू भाई) (Syed Neyaz Ali) का नाम घोषित किया है।

पार्टी ने फिरोजाबाद में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसके पहले यहां सत्येंद्र जैन सौली को प्रत्याशी घोषित किया गया था। बसपा ने हरदोई (आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में अपने विधान परिषद सदस्य भीमराव आंबेडकर को मौका दिया है। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, मोहम्मद आलम को संत कबीर नगर लोकसभा सीट से, जबकि मनीष सिंह सचान को फतेहपुर सीट से मैदान में उतारा गया है।

सूची के मुताबिक, महेंद्र सिंह यादव सीतापुर से और मोहम्मद मौसमे आलम महराजगंज से बसपा उम्मीदवार होंगे। बसपा ने मिश्रिख (आरक्षित) सीट से बीआर अहिरवार, मछलीशहर (आरक्षित) से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर लोकसभा सीट से जगन्नाथ पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

(एजेंसी)