देश

Published: Feb 01, 2022 01:51 PM IST

Union Budget 2022बजट 2022: जूते-चप्पल और डायमंड ज्वैलरी सस्ती, जानें क्या सामान हुआ महंगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट 2022 पेश किया। अपना चौथा बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इस बजट से आम आदमी को उम्मीद थी कि, सरकार इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में राहत देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनकम टैक्स की जो व्यवस्था अभी बनी हुई उसी के हिसाब से आम आदमी को आगे भी टैक्स भरना होगा। हालांकि वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने का ऐलान किया है। बजट में वित्त मंत्री ने दिव्यागों को भी कर राहत दी है। इस बीच आम दिनों में इस्तेमाल होने वाली कई चीज़ें भी सस्ती होंगी।

दरअसल, बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा तो कुछ सामान सस्ता होगा। इस बीच जो प्रमुख रूप से अब तक साफ हो पाया है उसमें कुछ सामान की कीमतों में कटौती आ जाएगी। कुछ सामान के दामों में इजाफा होगा।  

बजट पेश होने के बाद सस्ता होने वाला सामान-

– इम्पोर्टेड मशीनें सस्ती होंगी, कपड़ा और चमड़े का सामान, खेती के उपकरण, मोबाइल और चार्जर, जूते और चप्पल, डायमंड ज्वैलरी और जेम्स, पैकिंग के डिब्बे

ये सामान होगा महंगा

– छाता, कैपिटल गुड्स, बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल, इमिटेशन ज्वैलरी