देश

Published: Feb 21, 2020 08:20 PM IST

देशसीएए को डरने की कोई जरूरत नहीं : सीएम उद्धव ठाकरे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी दिल्ली. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में कहा कि सीएए को डरने की कोई जरुरत नहीं है. यह एक नागरिकता देनेवाला कानून है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम उद्धव ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी में लगभग सव्वा घंटा चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री से मुलाकात होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रपरिषद बुलाई। जिसमे उन्होंने कहा कि, वह कई बार दिल्ली गए. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अब पहली बार दिल्ली आया. प्रधानमंत्री के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों और महाराष्ट्र राज्य के लिए आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र राज्य को केंद्र सरकार का सहयोग मिलने पर भी चर्चा हुई. साथ ही सीएए, एनआरसी, जीएसटी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सीएए के बारे में डरने की कोई जरूरत नहीं है और एनआरसी का डर गलत हैं ऐसा उन्होंने कहा.