देश

Published: Dec 13, 2019 09:06 AM IST

देशनागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर सुलगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

असम,

असम में हो रहीं नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधेयक पर मंजूरी दी हैं। उन्होंने गुरुवार की देर रात को इस पर हस्ताक्षर किये हैं। अब ये विधेयक कानून का रूप ले चूका है। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में, खासकर असम में हिंसक विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है।वहां आगजनी, कर्फ्यू और इंटरनेट बंद हो चूका है। वहीं गुरुवार को 2 प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई है। असम में तो वैसे इस विधेयक के लिए पहले से ही विरोध हो रहा था। लेकिन अब इसके पारित होने से वहां व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। जहाँ असमी जनता विरोध-प्रदर्शन करते हुए "आरएसएस गो-बैक" के नारे लगा रहे हैं, वहीं वे अपने अपने नारों में सत्ताधारी बीजेपी को सतर्क भी कर रहे हैं।