देश

Published: Feb 20, 2024 02:53 PM IST

Sandeshkhaliदेखते हैं शाहजहां शेख कितना ताकतवर है, संदेशखालि मामले पर कलकत्ता HC ने ममता सरकार को लगाई फटकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Calcutta High Court

कोलकाता: हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी संदेशखालि (Sandeshkhali) जाने से रोकने पर  कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने ममता सरकार को फटकार लगाई है।  कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मंगलवार को एक तरफ जहां अदालत की अनुमति के बावजूद पुलिस द्वारा रोके जाने पर नाराजगी जताई है। वहीं दूसरी तरफ, मुख्य न्यायाधीश ने संदेशखालि कांड के मुख्य आरोपित फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया।

पूरी घटना के लिए शाहजहां शेख जिम्मेदार 

अदालत ने इतने दिनों बाद भी अब तक शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर राज्य सरकार और पुलिस की भूमिका पर कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने टिप्पणी की कि संदेशखालि में जो कुछ भी हो रहा है इस पूरी घटना के लिए शाहजहां शेख जिम्मेदार है। मुख्य न्यायाधीश ने यह भी टिप्पणी की कि देखते हैं शाहजहां शेख कितना ताकतवर है।

सुवेंदु पहुंचे संदेशखालि

अदालत की अनुमति के बाद सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी विधायक शंकर घोष स्थानीय लोगों से मिलने सुवेंदु पहुंचे संदेशखालि पहुंच गए हैं। वे वहां स्थानीय लोगों और पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर रहे हैं।