देश

Published: Apr 12, 2024 11:09 PM IST

Lok Sabha Elections 2024मजिस्ट्रेट को धमकाना पप्पू यादव को पड़ा महंगा, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पप्पू यादव पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

पूर्णिया: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बावजूद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elctions 2024) लड़ रहे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। बिहार में पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे यादव के खिलाफ खजांची हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। खजांची हाट थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के अनुसार, यादव पर उन अधिकारियों को ‘धमकी’ देने का आरोप लगाया गया है, जो गुरुवार देर रात उनके आवास पर गए थे।

अंचल अधिकारी (पूर्व) संजीव कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यादव के चुनाव अभियान में शामिल एक वाहन को कलेक्ट्रेट के करीब कागजात दिखाने के लिए रोकने की कोशिश की गई तो वह वाहन चालक गाड़ी को भगाते हुए यादव के आवास पर ले गया और वहां खड़ा कर दिया। जब अधिकारी वहां पहुंचे तो पप्पू यादव ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

वहीं यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के इशारे पर उन्हें ‘परेशान’ किया जा रहा है। यादव ने पिछले महीने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय इस उम्मीद से किया था कि उन्हें पूर्णिया सीट से पार्टी का टिकट मिलेगा। पप्पू यादव ने 1990 के दशक में तीन बार पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

हालांकि यह सीट कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में चली गई, जिसने जदयू से पाला बदल कर आयी बीमा भारती को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के पति यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में ताल ठोक रहे हैं। पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान होगा।