देश

Published: Apr 14, 2021 02:30 PM IST

CBSE Exams 2021CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं के एग्जाम को टाला गया, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नयी दिल्ली. अभी आ रही खबर के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार (Central Goverment) ने अहम फैसला लिया है। सीबीएसई क्लास 10 (Class 10) के एग्जाम्स इस साल रद्द कर दिए गए हैं। जबकि कक्षा 12वीं (Class 12) की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

दरअसल केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी।