देश

Published: Dec 13, 2021 10:28 AM IST

CDS Bipin Rawat Helicopter Crashजल्द बदलेंगे 'VIP फ्लाइंग के प्रोटोकॉल', IAF की जांच रिपोर्ट के आने पर होंगे कई बड़े बदलाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली.  सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार , तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए दुखद हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 लोगों के निधन के बाद अब एक बार फिर VIP फ्लाइंग के प्रोटोकॉल्स को बदलने की तैयारी चल रही है।  जी हाँ रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ओर से गठित की गई ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की रिपोर्ट आने के बाद VIP फ्लाइंग को लेकर कई अहम बदलाव होने वाले हैं। 

SOP में होंगे जरुरी बदलाव 

दरअसल सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी इस हादसे का चाहे जो कोई भी कारण बताए, लेकिन अब VIP उड़ान की SOP यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर में कुछ बड़े फेर-बदल जरूर आएंगे, ताकि भविष्य में फिर ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो।  हालांकि ये बदलाव क्या होंगे, ये तो खैर कोर्ट ऑफ इंकावयरी के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन बदलाव तो जरूर होंगे। 

दिए गए ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

इधर वायुसेना की ट्रेनिंग कमान के कमांडिंग इन चीफ, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।  ये जांच कमेटी वायुसेना और थलसेना के संबंधित अधिकारियों के बयान को तो रिकॉर्ड कर ही रही है।  साथ ही जांच कमेटी उन स्थानीयों लोगों से भी बातचीत करेगी, जो इस दुर्घटना के चश्मदीद थे और मौके पर मौजूद थे। इसके साथ ही जांच कमेटी उस मोबाइल फोन की जांच भी करेगी, जिससे क्रैश से तुरंत पहले का एक वीडियो भी शूट हुआ था।