देश

Published: Jan 14, 2023 12:11 PM IST

IRCTC Tour PackagesIRCTC के साथ अंडमान में मनायें इस बार वैलेंटाइन डे, सुविधाएं जान हो जाएंगे हैरान, जानें कितना है किराया?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- IRCTC

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)  वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर फरवरी में कोलकाता एवं अंडमान टूर (Kolkata and Andaman Tour) का संचालन कर रहा है। यह टूर पैकेज दिनांक 10 फरवरी से 15 फरवरी  तक है। 06 दिन एवं 05 रात्रि तक के लिये संचालित किया जायेगा। इस टूर में तमाम सुविधाएं दी गईं हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अक्सर ही अपने यात्रियों के लिए इस तरह के पैकेज लाता रहता है। 

इस पैकेज में  IRCTC द्वारा कोलकाता में कालीघाट मन्दिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एण्ड साउण्ड शो एवं हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण कराया जायेगा। 

इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से कोलकाता एवं कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ-साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है।  इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। 

इस टूर में 14 फरवरी को यात्री बाराटांग आइलैण्ड एवं पोर्टब्लेयर (शाम में)  में वैलेन्टाइन डे मना सकेंगे। एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर पैकेज मूल्य 73,330 रूपये होगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 58,560 रूपये प्रति व्यक्ति होगा । तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 57,180 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।

इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी। इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कानपुर रेलवे स्टेशन एवं लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती हैे। इस टूर में 14 फरवरी को यात्री बाराटांग आइलैण्ड एवं पोर्टब्लेयर (शाम में)  में वैलेन्टाइन डे मना सकेंगे।