देश

Published: Apr 23, 2021 04:55 PM IST

Free Food Distributionकेंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, दो महीने तक 80 करोड़ लोगों को देगी मुफ्त में राशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से आए संकट को देखते हुए शुक्रवार को भारत सरकार (Indian Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत आने वाले दो महीनों तक देश के करीब 80 करोड़ लोगो “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहतको मुफ्त में राशन दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने दी। 

सचिव पांडे ने कहा, “पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय जिस तरह मुफ्त में अनाज का वितरण किया गया था। उसी तरह इस वर्ष भी केंद्र सरकार मई और जून महीने में हर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त में देगी।”

उन्होंने कहा, “पीडीएस स्कीम के तहत दी जाने वाली इस योजना में करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्चा होंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले इस अनाज से करीब 80 करोड़ लोगों फायदा होगा।”

अधिकारियों ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का इस बात पर जोर है कि देश जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है तब यह जरूरी है कि गरीबों को पोषण सहायता मिले।”