देश

Published: Feb 01, 2024 11:49 PM IST

Champai Sorenचंपई सोरेन शुक्रवार को लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रांची: झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने झामुमो नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) को मुख्यमंत्री मनोनीत कर उन्हें शुक्रवार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।  

राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। अब वह तय करेंगे कि शपथ कब लेनी है।”  इससे पहले, चंपई सोरेन ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर बृहस्पतिवार को राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया। 

उन्होंने राज्यपाल को बताया कि हेमंत सोरेन (48) के इस्तीफे के बाद राज्य अभी बगैर मुख्यमंत्री का है और यहां राजनीतिक संकट गहरा गया है।  इस बीच, पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने ईडी द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।