देश

Published: May 26, 2023 04:41 PM IST

NITI Aayog MeetingCM केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) का बहिष्कार किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखा है।

पीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, “लोग पूछ रहे हैं, अगर पीएम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो लोग न्याय के लिए कहां जाएंगे? जब सहकारी संघवाद एक मजाक है तो नीति आयोग की बैठक में भाग लेने का क्या मतलब है”

उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है।  27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक से पहले ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।