देश

Published: Feb 01, 2022 03:01 PM IST

LPG Gas Price Cut कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की हुई कमी, जानें नया रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमतों में भारी कटौती की गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी से प्रभावी 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत आज से दिल्ली में 1907 रुपये होगी। यह रेस्तरां, भोजनालयों, चाय की दुकानों और अन्य लोगों को कुछ राहत प्रदान करेगा जो 19 किलो के सिलेंडरों के सबसे बड़े उपयोगकर्ता वर्ग हैं।

पिछले महीने 1 जनवरी को 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये कम कर दी गई थी, जिससे दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1998.50 रुपये हो गई थी।

हालांकि 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो वजन वाले अन्य घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है। 5 किलो मिश्रित सिलेंडर और उनकी कीमतें समान रखी गई हैं। बता दें कि, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की दर मासिक रूप से संशोधित की जाती है।