देश

Published: Oct 15, 2021 12:00 AM IST

Politicsकांग्रेस ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- सरकार कब तक करेगी चीन को भारतीय सीमा से बाहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कथित तौर पर सीमा क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा और उनसे सवाल किया कि सरकार कब तक चीन को भारतीय क्षेत्र से बाहर करेगी?

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से छाती ठोकने के बजाय शाह को आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों का जायजा लेना चाहिए क्योंकि वह इन मोर्चों पर विफल रहे हैं। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच साल पहले भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई ने विश्व में कड़ा संदेश दिया कि कोई भी देश की सीमा में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ”अमित शाह को सबसे पहले चीन शब्द का उच्चारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे मोदी सरकार डरती है और फिर हमें बताएं कि सरकार चीन को भारतीय क्षेत्र से कब तक बाहर धकेलेगी। उन्हें हमारे 900 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को दोबारा प्राप्त करने के लिए एक समयसीमा तय करनी चाहिए, जिस पर चीन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।” (एजेंसी)