देश

Published: Mar 12, 2021 05:02 PM IST

West Bengal Assembly Electionकांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, G-23 के नेताओं का पत्ता कट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 30 नेता शामिल हैं। इनमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, (Sonia Gandhi) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), सचिन पायलट (Sachin Pilot), नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत कई नेताओं का नाम शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा करने वाले G-23 के प्रमुख नेताओं को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक ये 30 नेता

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। उसमें सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरि प्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओराओं, आलमगीर आलम, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पवन खेड़ा और बीपी सिंह।

हालांकि इस सूची में G-23 में शामिल जितिन प्रसाद को भी जगह दी गई है। सूत्रों कि माने तो जितिन प्रसाद ने G-23 के नेताओं से फिलहाल दूरियां बनाई हुई हैं।