देश

Published: Dec 21, 2023 10:18 AM IST

Covid-19 New Casesतेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, केरल में कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले, तीन की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Covid-19

नई दिल्ली: पैंडेमिक कोविड-19 (Pandemic Covid-19) का एक बार फिर तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, केरल (Kerala) में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले और कोविड-19 के कारण 3 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

जेएन.1 वारियंट के 20 मामले गोवा में

देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669 हो गई है। नीति आयोग के सदस्य (health) डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) बुधवार को बताया कि  केरल में जेएन.1 के 1 मामला सामने आया है, जबकि गोवा में 20 मामलों की पुष्टि की है। कुल मिलाकर बुधवार को इस वायरस के 21 मामले सामने आए हैं। वेरिएंट JN.1 का पहला केस अगस्त के महीने में लक्जमबर्ग में आया था। धीरे-धीरे ये 36 से 40 देश में फैल गया।

 मंगलवार को देश में कोरोना के 500

डॉ वीके पॉल के मुताबिक मंगलवार यानी 19 दिसंबर को कोरोना के 500 मामले आए। बीते दो हफ्ते में कोविड से 16 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों को पहले से कई गंभीर बीमारी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक,  हाल के सप्ताहों में कई देशों में जेएन.1 के मामले सामने आते रहे हैं और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से बढ़ा है।