देश

Published: Jun 10, 2021 10:05 AM IST

Corona Blastभारत में एक दिन के भीतर कोविड से हुई सबसे अधिक मौतें, 6148 लोगों ने तोड़ा दम; 94 हजार से अधिक मामले दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के मामले कम जरूर हुए हैं। लेकिन कोविड (COVID-19) पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इन सब के बीच देश में आज कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। साथ ही 94 हजार से अधिक नए कोविड के मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि 1 लाख 51 हजार से अधिक लोग पिछले 24 घंटे के भीतर इलाज के बाद ठीक हुए हैं।  

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आने से 6 हजार 148 लोगों की मौत हुई है। जबकि 94 हजार 52 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। साथ ही 1,51,367 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं।इससे पहले मंगलवार को 92 हजार 596 कोरोना के मामले दर्ज हुए थे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26,693 पहुंच गया है।

भारत में कोरोना का कहर जारी-

वहीं भारत में लगातार 28वें दिन कोविड के नए मामलों से अधिक रिकवरी हुई है। देश में 6,148 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। राहत की बात यह है कि 1,51,367 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,76,55,493 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है।