देश

Published: Jul 09, 2021 10:21 AM IST

Corona Cases in Indiaदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 45 हजार से कम नए कोरोना मामले, 911 संक्रमितों की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली: भारत (India) में रोज़ाना सामने आने वाले कोरोना (Corona) मामलों में कमी देखि जा रही है। देश में शुक्रवार को एक बार फिर एक दिन में 45 हज़ार से कम नए कोविड केस सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार सुबह को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 43,393 नए कोरोना केस सामने आए हैं और इस घातक वायरस से 911 लोगों की मौत हुई है।

इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही भारत में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई है। संक्रमण से मौत के आंकड़े सामने आने के बाद देश में अब मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई है। देश में अब भी 4,58,727 एक्टिव केस हैं। ऐसे में 44,459 मरीज ठीक भी हुए हैं।

8 जुलाई तक देश में 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। गुरुवार को भारत में करीब 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए है। वहीं, अबतक करीब 42 करोड़ 70 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना के आज के आंकड़े-

– कुल कोरोना मामले- 3,07,52,950

– कुल डिस्चार्ज- 2,98,88,284

– कुल एक्टिव केस- 4,58,727

– कुल मौत- 4,05,939

– कुल वैक्सीनेशन- 36,89,91,222 ( पिछले 24 घंटों में दी गई 40,23,173 वैक्सीन की डोज़)

भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे भारत में अब रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा हो चुका है।  वहीं अब एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान बताया जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है।