देश

Published: Jun 22, 2021 09:23 AM IST

Corona Updatesअसम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,85,310 पहुंची, कोविड-19 के 2,805 नए मामले आए सामने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

गुवाहाटी: असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। 

बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोविड​​​​-19 के लिए 1,70,856 नमूनों की जांच के बाद 2,805 रोगियों का पता चला। असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में अब 31,278 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,48,442 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें सोमवार को ठीक हुए 4,699 मरीज शामिल हैं। 

कोविड-19 रोगियों में ठीक होने की दर 92.40 प्रतिशत है। राज्य में 56,89,544 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं, जिनमें से 10,84,626 लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। (एजेंसी)