देश

Published: Mar 30, 2021 11:35 AM IST

Corona Updatesगुजरात में भी कोरोना का प्रकोप जारी, IIM अहमदाबाद के 70 स्टूडेंट-स्टाफ कोरोना से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब गुजरात (Gujarat) में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।  बताना चाहते हैं कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों की पुष्टि अहमदाबाद नगर निगम की तरफ से की गई है। इसी बीच देश में कोरोना के 56 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 271 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं आईआईएम अहमदाबाद के स्टूडेंट्स सहित स्टाफ के 70 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जानें के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 56 हजार 211 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,95,855 पहुंच गई है। 

उल्लेखनीय है कि देश में अब तक कोरोना मौतों की संख्या बढ़कर 1,62, 114 पहुंच गई है।  देश में वैक्सीनेशन का भी काम शुरू है।  अब तक 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चूका है। महाराष्ट्र में कोरोना के सोमवार को 31 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।