देश

Published: Feb 22, 2022 10:22 AM IST

Corona Updates in India देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे के भीतर 13,405 नए केस दर्ज; एक्टिव केस हुए दो लाख से कम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

नई दिल्ली: भारत में गत एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Updates in India) से संक्रमण के 13,405 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,51,929 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार 49 दिन के बाद देश में कोविड (COVID-19)  के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर दो लाख से कम रह गई है। सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटे में महामारी से 235 मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मृतकों की संख्या 5,12,344 तक पहुंच गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार 16वां दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,075 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित होकर ठीक होने की दर बढ़कर 98.38 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 21,056 की कमी दर्ज की गई। 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ को पार कर गई थी।