देश

Published: Apr 17, 2021 10:01 AM IST

Corona Updatesभारत में कोरोना से हालात बदतर, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 2,34,692 नए केस, 1341 की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) से हालात बदतर हो चुके हैं। आज सुबह ही हरिद्वार में चल रहे कुंभ (Kumbh 2021)  में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने भी इसे लेकर एक बड़ी अपील की है। मोदी ने संतों से कहा कि  कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1341 की मौत हुई है। 

ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार 692 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 1 लाख 23 हजार 354 लोग ठीक भी हुए हैं। 1341 लोगों की मौत हुई है। इन मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 लाख 79 हजार 740 पहुंच गई है। 

कोरोना का तांडव जारी-

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,45,26,609 पहुंच गई है। अच्छी खबर यह है कि 1,26,71,220 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। अब तक कोविड की चपेट में आने से 1 लाख 75 हजार 649 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना की वैक्सीन 11,99,37,641 लोगों को लगाई जा चुकी है।