देश

Published: Jun 22, 2021 10:56 AM IST

Corona Updatesकोरोना संकट के बीच अच्छी खबर! 91 दिनों बाद 24 घंटे में 50 हजार से कम मामले दर्ज, 1167 लोगों की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर पूरी तरह से थमा नहीं है। हालांकि कोविड (COVID-19) से संक्रमित मामले कम जरूर हुए हैं।  कोरोना का प्रकोप धीमा पड़ गया है। इसी बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि आज कोरोना के सबसे कम 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं जो 91 दिनों बाद सबसे कम हैं। साथ ही 1167 लोगों की जान गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि 42 हजार 640 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। साथ ही 81,839 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं। जबकि 1 हजार 167 लोगों की जान चली गई है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,99,77,861 पहुंच गई है। इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 6 हजार 270 नए मामले सामने आए हैं। सतह ही 94 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के भीतर हुई है। 

वहीं देश में कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हो गई है। भारत में मौजूदा समय में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 86,16,373 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,87,66,201 पहुंच गया है।

गौर हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के 1 लाख 24 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। पंजाब में 6500 के करीब एक्टिव केस हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर 496 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। जबकि झारखंड में 138 नए मामले सामने आए हैं।