देश

Published: Mar 24, 2021 10:06 AM IST

Corona Updatesभारत में कोरोना मचा रहा है कहर, पिछले 24 घंटे में सामने आए 47,262 नए केस, 275 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) महामारी का कहर लगातार जारी है। कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि केंद्र (Modi Govt) ने इसे लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोरोना के आंकड़े जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 275 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि देश में कोरोना के 47,262 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 23 हजार 903 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,17,34,058 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 1,12,05,160 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं।  देश में अब भी कोरोना के 3 लाख 68 हजार 441 सक्रिय केस हैं।  जबकि 1,60,441 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से जान चली गई है।   

भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 47,262 नए केस-

वहीं अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना का टीका लग चूका है। कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।  सूबे में मंगलवार को 28 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे। साथ ही 132 की मौत हुई थी।  जानकारी के अनुसार राज्य में कोविड के 28,699 मामले सामने आए थे। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के शिकंजे में आने से 53,589 लोगों की मौत हुई है।