देश

Published: Jun 23, 2021 09:51 AM IST

Corona Updatesभारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे के भीतर 50,848 नए मामले दर्ज; 1358 मरीजों की गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि कोविड-19 (COVID-19) अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। इसी कड़ी में देश में कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1358 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 हजार 848 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 68 हजार 817 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। 1358 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,28,709 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है।

वहीं अब तक 2,89,94,855 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। साथ ही अब तक कोविड की चपेट में आने से 3 लाख 90 हजार 660 लोगों ने दम तोड़ा है। भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 6 लाख 43 हजार 194 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 पहुंच गया है।