देश

Published: Mar 30, 2021 10:58 AM IST

Corona Updatesभारत में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर 56 हजार से अधिक मामले दर्ज, 271 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज फिर देश के कोरोना (Coronavirus Pandemic) के 56 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 56 हजार 211 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 271 लोगों की जान गई है।  

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 56,211 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 37 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना की चपेट में आने से 271 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,20,95,855 पहुंच गई है।

भारत में कोरोना का कहर जारी-

वहीं देश में अब तक 1,13,93,021 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 5 लाख 40 हजार 114 सक्रिय केस हैं। कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 62 हजार 114 लोगों की मौत हुई है।  महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। माना जा रहा है कि अगर आनेवाले समय में कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो लॉकडाउन का फैसला उद्धव सरकार कर सकती है।