देश

Published: Jun 07, 2021 01:22 PM IST

Corona Updatesलद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 19,197 पहुंची

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लेह: लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,197 हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 131 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,089 हो गई। 

इस बीच, लद्दाख में करीब एक माह के बाद, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू में, सोमवार को थोड़ी ढील दी गई। यहां अभी तक संक्रमण से कुल 195 लोगों की मौत हुई है। इनमें से लेह में सबसे अधिक 141 और करगिल में 54 लोगों की मौत संक्रमण से हुई। 

अधिकारियों ने बताया कि 50 नए मामलों में से लेह में 38 और करगिल में 12 नए मामले सामने आए। दोनों जिलों में अभी तक क्रमश: 15,854 और 3,343 कुल नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि लेह में 120 और करगिल में 11 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,913 हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि अभी कुल 1,089 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह के 904 और करगिल के 185 लोग उपचाराधीन है। (एजेंसी)