देश

Published: May 13, 2021 11:27 AM IST

Big Newsकोरोना तांडव के बीच बड़ी खबर, दो से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल करने की DCGI ने दी इजाजत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड से संक्रमित मामले कब कम होंगे यह कहना मुश्किल है। इसी कड़ी कोरोना से जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि  गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर ट्रायल की इजाजत दी है। दरअसल इससे पहले ही कोरोना वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट कमेटी ने इसके ट्रायल की सिफारिश कर दी थी। 

ज्ञात हो कि डीसीजीआई की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब भारत बायोटेक की तरफ से 526 वॉलंटियर्स पर इसका ट्रायल किया जाएगा। दो से लेकर 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल फेज 2 और तीन में होगा। इस दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगाया जाएगा। 

गौर हो कि मौजूदा समय में देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस लहर में स्वास्थ सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है। लगातार मौतें हो रही हैं और ऑक्सीजन की किल्लत है। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स ने अलर्ट करते हुए कहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।