देश

Published: Jun 25, 2020 04:30 PM IST

कोरोना वायरसकेंद्रीय टीम 26-29 जून को तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र का करेगी दौरा, रिकवरी रेट पंहुचा 57. 43 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की अध्यक्षता में एक टीम 26-29 जून को तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र का दौरा करेंगी। इस दौरान टीम राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी और COVID-19 के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करेगी। इस बात की जानकरी स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद गुरुवार को दी. 

बतादें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हैं. जहां संक्रमितों की संख्या 1,42,899 पहुंच गई है. जिसमे 6739 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अभी  62535 एक्टिव मामले है. वहीं गुजरता और तेलंगाना में क्रमशः 29,001 और 10,444 मामले है. 

दुनिया के मुकाबले देश में मृत्यु दर सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, दुनिया के मुकाबले भारत में बहुत कम है. आकड़ों को देखे तो पूरी दुनिया में जहां प्रति लाख 120.21 मामलों है वहीं देश में 33.39/लाख है. इसके अलावा, देश में जहां एक लाख पर जहां 1.06 मौत हो रही है, वही दुनिया में यह 6.24 है. 

एक दिन में 13012 लोग हुए ठीक 
संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होरही है. पिछले 24 घंटे में कुल 13,012 #COVID-19 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक, कुल 2,71,696 मरीज COVID19 से ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में रिकवरी दर 57.43% हो गई है.