देश

Published: May 03, 2021 07:20 PM IST

Rajasthan Corona Updates राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 154 और लोगों की मौत, 17296 नए मामले सामने आए 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को कोराना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 17,296 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में 154 मरीजों की मौत (Corona Deaths) हो गयी। राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,712 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,296 और संक्रमित मिले है।

इसमें जयपुर में 3585, जोधपुर में 2130, पाली में 883, उदयपुर में 852, चित्तोडगढ में 841, चूरू में 775, और अलवर में 750 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 11,949 और मरीज ठीक हुए है।