देश

Published: May 15, 2021 09:38 AM IST

Corona Updatesदेश में कोरोना से थोड़ी राहत, मई में सबसे कम 3.26 नए केस, मिल रहे शुभ संकेत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

नयी दिल्ली.  जहाँ फिलहाल देश (India) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर जारी है। वहीं अब इस भयानक संक्रमण के कहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में फिलहाल पाबंदियों का असर दिखने लगा है। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अब थोड़ी बहुत कमी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 326,123 नए मामले सामने आए हैं, जो इस महीने यानी मई में अब तक सबसे कम है। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3879 रही है।

क्या हैं देश के हाल:

बता दें कि गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए थे जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि बीते  सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में अब थोड़ी बहुत कमी आई है। बीते हफ्ते की शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं इस हफ्ते के बीते गुरुवार को 3.43 लाख केस दर्ज किए गए थे। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है, जो कि निश्चित रूप से चिंता का विषय है। 

वहीं वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो पर नजर डालें तो, देश में बीते शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 323123 नए केस सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान 3879 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से देश में अब कोरोनामामलों में इस महीने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 24,372,243 केस हैं। वहीं अब तक कुल 266,229 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि एक अच्छी बात ये भी है कि दो करोड़ से अधिक लोग कोरोना की जुंग जीत भी चुके हैं। देश में कुल 20,426,323 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल भारत में एक्टिव केसों की संख्या 3,679,691 है।

क्या है महाराष्ट्र का कोरोना ग्राफ :

इसी तरह अगर हम महाराष्ट्र के आंकड़ों को देखें तो यहाँ कोरोना मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं। साथ ही रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन राज्य का मृत्यु दर (Death Rate) कम होने का फिलहाल नाम नहीं ले रही  है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 53 हजार 249 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 39 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 39 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 695 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई है। राज्य में आज मृत्यु दर 1।5 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं राज्य में लगातार छठे दिन रिकवरी रेट में उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 53 हजार 249 लोग कोरोना से उबरे हैं।