देश

Published: Apr 16, 2021 06:10 PM IST

Corona Virusकेंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूँ। पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया अपनी जांच कारवां लें।”

योगी और येदुरप्पा भी हुए कोरोना से संक्रमित

प्रकाश जावड़ेकर से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना पाए गए जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक 

देश में एक ओर कोरोना के बढ़ते मामलों से बनाई स्वास्थ्य व्यवस्था पर पूरी तरह चरमारती हुई दिखाई दे रही है। अस्पतालों में बेड और अक्सीजन की कमी होगई है। जिसके वजह से हालात और गंभीर हो गए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी राज्य ऑक्सीजन लेजाने वाले ट्रको को बिना रोक टोक के आने जाने की व्यवस्था करें।”

ज्ञात हो कि, भारत में कोरोना तांडव मचा रहा है। रोजाना आरहे मामलों ने दो लाख का आकड़ा पार कर चूका है। गुरुवार को जारी किए आकड़ो में लगातार दूसरे दिन 216850 नए मामले सामने आए और 1183 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद  कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 भी हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर अब और गिरकर 89.51 % रह गई है।