देश

Published: Apr 21, 2021 04:38 PM IST

India Corona Updateस्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण ने कहा- 146 जिलों में हालात गंभीर, सकारात्मकता दर 15 प्रतिशत से ज्यादा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona Virus) की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमें जानकारी देते हुए सचिव राजीव भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा, “भारत में वर्तमान में 21,57,000 सक्रिय मामले हैं, यानी पिछले वर्ष के अधिकतम सक्रिय कोरोना मामलों की तुलना में दो गुना।”

उन्होंने कहा, “पिछले 24 घंटों में प्रशासित 30 लाख खुराक सहित देश में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।”

146 जिलों में सकारात्मक दर चिंता का विषय

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “देश में रिकवरी दर गिरकर 85 प्रतिशत हो हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.17  है।” उन्होंने कहा, “देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है जो चिंता का विषय है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94,000 प्रतिदिन के पास दर्ज़ किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं।”

13 करोड़ को अबतक लगा टीका 

भूषण ने कहा, “देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज़ दी गई हैं। देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज़ दी जा चुकी है। देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज़ मिल चुकी है।”

उन्होंने कहा, “भारत सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए वैक्सीन के आधार पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटर निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। इन केंद्रों में आयु की सीमा 45 साल रहेगी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल होंगे।”

भारत सरकार को देंगे वैक्सीन निर्माता 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा, “राज्य सरकार या प्राइवेट अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले वैक्सीनेशन में 18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे।” उन्होंने कहा, “वैक्सीन निर्माता अपने 50% डोज़ भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे। बाकी 50% डोज़ भारत सरकार के अलावा अन्य चैनलों में उपलब्ध करा सकेंगे।”