देश

Published: Mar 13, 2022 10:12 AM IST

India Corona Updates देश में 24 घंटों में मिले कोरोना के 3116 नए मामले, 47 मरीजों की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, देश (India) में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases) के 3,116 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है। वहीं, 47 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,15,850 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, जिसके चलते सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं। देश में सक्रिय मामले कम होकर 38,069 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.09 फीसद हो गए हैं। साथ ही कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसद तक पहुंच चुकी है।

भारत (India) में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,24,37,072 हो गई है। वहीं, कोरोना से मृत्यु होने वालों की दर घटकर 1.2 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.52 प्रतिशत है।